स्कूल में एक-एक कर छात्राएं हुई बेहोश, मचा हड़कंप, सभी अस्पताल में भर्ती…

Una a una las alumnas se desmayaron en la escuela, hubo conmoción, todas fueron ingresadas al hospital…

बेमेतरा,05अगस्त 2025। स्कूल में एक-एक कर छात्राएं स्कूल में बेहोश हो गयी, इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। तीन छात्राओं के एक के बाद एक बेहोश होने के बाद स्कूल में शिक्षक भी सकते में आ गये। आनन-फानन में सभी छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चियों का इलाज चल रहा है।

मामला शासकीय हाई स्कूल अँधियारखोर का है। जहां आज सुबह स्कूल पहुंचने के बाद ही छात्राओं के बेहोश होने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्कूल पहुचते ही एक एक करके 3 छात्राएं बेहोश हो गयी। इस घटना की जानकारी बच्चों ने तुरंत शिक्षकों को दी, जिसके बाद भी शिक्षक तुरंत ही बच्चियों के पास पहुंचे।

वहीं स्कूल की तरफ से 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया, जिसके बाद एंबुलेंस से छात्राओं को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया है। बच्चियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है