मंत्री लखनलाल देवांगन ने की थी घोषणा, प्रशासकीय स्वीकृति मिली
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन शाखा कोरबा वृत्त के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने दिनांक 1-8-2025 को माननीय लखनलाल देवांगन मंत्री श्रम. वाणिज्य एवं उद्योग, छ.ग. शासन से भेंट कर उनके द्वारा यूनियन कार्यालय कोरबा के अधोसंरचना विकास हेतु दस लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं आबंटन प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। धन्यवाद स्वरूप संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय मंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की तथा मांग पूरी होने के प्रति पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार अर्पित कर आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि माननीय मंत्री ने विगत वर्ष 15 दिसम्बर 2024 को कोरबा में आयोजित विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में दर्री एच.टी.टी.पी.एस. कॉलोनी कोरबा स्थित जनता यूनियन के कार्यालय के अधोसंरचना विकास, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए दस लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप प्रदत्त शासकीय अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय मंत्री ने यूनियन कार्यालय के अधोसंरचना विकास हेतु दस लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आबंटित कर दिया है। इस सौगात के लिए जनता यूनियन ने उनका आभार जताते हुए शिष्टाचार स्वरूप उनके निवास पर जाकर आभार व्यक्त किया।
घोषित राशि का आबंटन प्राप्त होने से संगठन से जुड़े प्रदेश भर के विद्युत कर्मियों में हर्ष व्याप्त है तथा सभी ने माननीय मंत्री की सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है। इस क्रम में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सी. के. खाण्डे (बिलासपुर), प्रांतीय महासचिव अजय बाबर (रायपुर), सचिव जे. के. श्रीवास्तव, जे पी पटेल, यतींद्र गुप्ता (अम्बिकापुर, सरगुजा), अनिल द्विवेदी, पी के पाठक (कोरबा), प्रदीप कुमार शर्मा, महेश श्रीवास , ऐ.जे. सिंह (बिलासपुर), यतीश वर्मा (दुर्ग/राजनांदगांव), जॉर्ज के. के. (जगदलपुर), यू एस. वर्मा, रितेश नागेश (रायगढ़), टी. पी. गुप्ता, एस ए सईद (कोरबा), अवधेश साहू, कान्हा कौशिक (रायपुर), सोहन लाल धीवर (धमतरी), सी के राठौड़, रवि साइमन, भीषम जी (जांजगीर), आदि ने माननीय मंत्री जी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आपको बता दें की विगत वर्ष 15 दिसम्बर 2024 को जनता यूनियन का विशाल प्रांतीय सम्मेलन जूनियर क्लब दर्री कोरबा में सम्पन्न हुआ था जिसमें प्रदेश भर से आए सैकड़ों विद्युत कर्मियों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन मंत्री, छ.ग. शासन थे। देश प्रदेश के विकास में विद्युत और विद्युत कर्मियों के योगदान और कर्मचारी हित में किए जा रहे जनता यूनियन के प्रयासों की सराहना करते हुए माननीय मंत्री देवांगन ने संगठन के कार्यालय भवन हेतु उक्त सौगात देने की घोषणा की थी।
माननीय मंत्री जी से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमण्डल में कोरबा शाखा अध्यक्ष सम्मेलाल श्रीवास, कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीराज, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह राठौड़, संगठन सचिव लक्ष्मी प्रसाद यादव, प्रचार सचिव दिलेश्वर प्रजापति, कुशल सोनवानी सहित जनरेशन शाखा संरक्षक डी एस दीक्षित, प्रांतीय सदस्य जॉर्ज के थनकाचंद, उदय राठौड़, सचिव प्रमोद राठौड़, कुलदीप मित्रऻ, देव कुमार निर्मलकर, अनिल कुमार श्रीवास तथा वितरण शाखा से मोहन कँवर, अरुण सागर, धीरेन्द्र बरेठ, संजय राठौर आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल थे।







