ट्रेन से गिरा यात्री, कचना फाटक के पास खून से लथपथ मिला…

Un pasajero se cayó del tren y fue encontrado empapado en sangre cerca de la puerta de Kachana…

रायपुर,22अगस्त 2025 राजधानी रायपुर के कचना फाटक में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार चलते ट्रेन के गेट पर एक यात्री लापरवाही से बैठे-बैठे सो गया। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद यात्री खून से लथपथ हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गेट से गिरने के बावजूद यात्री की सांसें चल रही थीं। घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची खामरहड़ी थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसा सुबह लगभग 4 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यात्री की पहचान की कोशिश की जा रही है।