कोरबा में युवक पर चाकू से हमला,पुराने विवाद में वारदात की आशंका, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Un joven fue atacado con un cuchillo en Korba, se sospecha que el incidente se debe a una vieja disputa, la policía está ocupada tomando medidas.

कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मोंगरा बस्ती में युवक की चाकू गोदकर  हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (40) के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार मृतक अश्वनी शुक्रवार दोपहर में अपने साथी के साथ  निकला था. मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम पहुंची कर, पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

जानकारी के मुताबिक, मोंगरा बस्ती के भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास युवक की खून से सनी लाश मिली. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची. शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. प्रारंभिक जांच में युवक की चाकू गोदकर हत्या किया जाना सामने आया है. फिलहाल शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है.