कोरबा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, पुलिस जांच में जुटी

Un coche a alta velocidad atropella a ciclistas en Korba; la policía investiga

कोरबा, 10 अगस्त 2025: कोरबा जिले के वीआईपी रोड पर बुधवारी और आईटीआई मार्ग पर स्थित अंधरीकछर स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया ।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कार के मालिक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में आक्रोश है ।

इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ।