आखिरकार जिंदगी की जंग हार ही गया मयंक, 43 घंटो के बाद किया गया था रेस्क्यू

Ultimately Mayank lost the battle of life, he was rescued after 43 hours

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मंयक आखिर जिंदगी की जंग हार गया है। बोरवेल में गिरे मयंक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई और उसे बाहर निकाला जा रहा है। मयंक की सांसे थम चुकी हैं। जिले के त्योंथर में पोस्ट मार्टम करने की तैयारी की जा रही है।

60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाने की कवायद जारी थी। बीते 25 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका था। अधिकारियों ने दावा किया था कि टीम मयंक के बेहद करीब पहुंच चुकी है। रेस्क्यू टीम मासूम तक पहुंची तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।

बता दें कि कल डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि “हम लोग उम्मीद ही कर सकते हैं कि बच्चा हमारे बीच सकुशल वापस आ जाए। NDRF की टीम ने 45 फीट जमीन के अंदर खुदाई कर चुकी है। बोरवेल तक जाने के लिए जो 10 फीट खुदाई करनी थी उसमें आधी दूरी तय की जा चुकी है। कल शाम से पूरा जिला प्रशासन इस बचाव अभियान की निगरानी कर रहा था। मुख्यमंत्री भी लगातार फोन से रेस्क्यू की जानकारी ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *