UGC-NET 2024 की आवेदन की बढ़ी तारीख : अब अभ्यर्थी 15 तक फॉर्म और 17 मई तक जमा कर सकेंगे फीस, एग्जाम पैटर्न भी बदला

UGC-NET 2024 application date extended: Now candidates can submit the form till 15th and fee till 17th May, exam pattern also changed

UGC-NET-2024 के आवेदन की तारीखें बढ़ा दी हैं। अब 15 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 10 मई थी। इसके तहत फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 मई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कि ओर से यूजीसी नेट 18 जून को आयोजित की जाएगी। पहले यह 16 जून को होने वाली थी।

दरअसल, UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होनी है। कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते थे। इसके चलते छात्र विरोध कर रहे थे। जूनियर रिसर्च फेलोशिप सहायक प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार PHD में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने एक्स पर इस बारे में लिखते हुए ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा- UGC-NET जून 2024 के लिए लास्ट डेट 15 मई तक बढ़ा दी गई है। सभी कैंडिडेट्स को बेस्ट विशेस !

15 मई तक रजिस्ट्रेशन करें, 17 मई फीस जमा करने की लास्ट डेट

NTA की तरफ से रिलीज हुए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक UGC-NET जून 2024 एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 15 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद फीस सब्मिट करने के लिए 17 मई रात 11:59 बजे तक का समय है। इस फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और फीस सब्मिट होने के बाद करेक्शन विंडो 18 मई को शुरू होगी। फॉर्म में रजिस्ट्रेशन के दौरान जो गड़बड़ियां हों, उनमें 20 मई तक सुधार कर सकते हैं।

इस बार नेट के एग्जाम पैटर्न में बदलाव

इस बार से नेट के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब परीक्षा पेन- पेपर मोड में होगी। पहले यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाती थी। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं रहेगा।