हसदेव जंगल को बचाने आगे आई उद्धव बालासाहेब ठाकरे महिला शिवसेना,रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर/छत्तीसगढ़ रायपुर की महिला शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे, महिलाओं कार्यकर्ताओंने हसदेव जंगल की कटाई का विरोध कर हसदेव जंगल को उजड़ने से बचाने की मांग करते हुए विरोध मार्च निकाली

,महिला शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति ने कहा रायपुर  छत्तीसगढ़ के हसदेव के जंगल में अडानी द्वारा कोयला उत्खनन के लिए किया जा रहे वनों के अंधाधुंध कटाई ,पर्यावरण के नुकसान, जल जंगल, जमीन के विनाश के विरोध में महिला शिवसेना द्वारा रायपुर में विरोध मार्च निकालकर हसदेव के जंगल कटाई का विरोध किया गया। विदित हो कि पिछली सरकार के समय कांग्रेस और भाजपा दोनों के द्वारा विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित करके हसदेव के जंगल को बचाने की बात कही गई थी ।किंतु भाजपा की सरकार आते ही अडानी के दबाव में रातों-रात हसदेव के जंगल काट दिए गए। और वहां पर आम जनता ,हाथी पर्यावरण वहां रहने वाले जीव ,जंतु आज त्राहि त्राहि करके मर रहे हैं। हसदेव का जंगल हाथी का विचारण क्षेत्र है।

जो जंगल के कटाई से हाथी गांव में घुस सकते हैं ।और तबाही मचा सकता है इसका जिम्मेदार कौन होगा। महिला शिवसेना प्रदेश सरकार से प्रश्न करती है कि कल तक हसदेव बचाने की बात करने वाले जब आज सरकार में बैठे हैं तो उनके संरक्षण में हसदेव के जंगल उजाड़े जा रहे हैं ।अडानी की गोद में बैठी हुई छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार को इसका जवाब देना होगा। महिला शिवसेना  इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आम जनता के बीच जाकर अडानी की गोद में बैठी हुई भाजपा सरकार का हसदेव जंगल की कटाई का पर्दाफाश करने की बात कही है । इस कार्यक्रम में महिला शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह प्रदेश महासचिव कोमल तिवारी रायपुर महानगर अध्यक्ष रितु बागमर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पिंकी मिश्रा किरण साहू अनु राजपूत शगुन एवं सैकड़ो महिला शिव सैनिक उपस्थित थे