दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या,भीड़ ने बकरी चोरी करते पकड़ा था, एक ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

Two youths were beaten to death, the mob caught them stealing a goat, one died on the spot and the other died in the hospital

जमशेदपुर,22 फ़रवरी 2025/ शुक्रवार की रात दो युवकों को भीड़ ने इतना पीटा कि दोनों की मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि दोनों को बकरी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव की है।

घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे जख्मी की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान किशुक बेहरा और भोलानाथ महतो के रूप में की गई है। दोनों ही चाकुलिया के रहने वाले थे।

पुलिस घटनास्थल पर मौजूद

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों युवक बकरी चोरी करने गांव में पहुंचे थे।

बकरी मालिक ने ग्रामीणों संग मिल की पिटाई

इसी दौरान बकरी के मालिक ने उन्हें पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुन मौके पर कई ग्रामीण जुट गए और इसके बाद आरोपियों की लोगों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशुक बेहरा का शव बरामद किया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी भोला महतो को एमजीएम अस्पताल ले गई, पर डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।