दो युवकों को एक ही युवती से था एकतरफा प्यार, एक ने दूसरे की चाकू मारकर की हत्या; आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी रात जम कर किया बवाल

Two young men were in one-sided love with the same girl, one killed the other by stabbing him; angry villagers created a ruckus the whole night

खैरागढ़,24 नवंबर 2024 (वेदांत समाचार )। जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र के खादी गांव में बीती रात चाकूबाजी की घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी रात जम कर बवाल किया. ग्रामीणों ने मृतक के शव को घटना स्थल पर ही रखकर रात भर प्रदर्शन किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह ⁠पूरा मामला एकतरफा प्यार का है. दो युवकों को एक ही युवती से एकतरफा प्यार था, जिसे लेकर यह घटना हुई. बीती रात मृतक धीरज यादव (20 वर्ष) ने आरोपी सीताराम पटेल (19 वर्ष) से मिलकर उसे युवती से छेड़छाड़ करने मना किया तो दोनों के बीच बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी सीताराम पटेल ने धीरज पर चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए और पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शरीर को मौके पर रख कर रात भर प्रदर्शन करते रहे.

दरअसल, आक्रोशित ग्रामीण युवक के हत्यारे को गांव में लाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रही थी. गरमाते माहौल को देखते हुए साल्हेवारा पुलिस ने बकरकट्टा और गंडई थाने से पुलिस बल बुलाया और मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच शव का पंचनामा किया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. ⁠फिलहाल पुलिस ने आरोपी सीताराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.