मलेरिया की वजह से दो छात्राओं की गयी जान, 187 की रिपोर्ट पॉजेटिव

Two students died due to malaria, 187 reported positive

Two Girl Student Died: बारिश की बूंदों के साथ ही बस्तर में बीमारियों ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। कहीं डायरिया का प्रकोप दिख रहा है, तो कहीं मलेरिया ने कहर बरपा रखा है। इधर, बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दो छात्राओं की मौत मलेरिया की वजह से हो गयी है। बीजापुर जिले में 3 दिन में 2 बच्चियों की मौत हो चुकी है। वहीं पोटाकेबिन और आश्रम में रहने वाले 187 बच्चियों की भी मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जानकारी के मुताबिक 2 छात्राओं में से एक ने जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा वहीं दूसरी छात्रा की मौत शनिवार रात बीजापुर जिला अस्पताल में हुई है।जानकारी के मुताबिक, भोपालपट्टनम इलाके के संगमपल्ली पोटाकेबिन में पढ़ने वाली तीसरी की छात्रा वैदिका जव्वा (9) ने मलेरिया से दम तोड़ दिया है। वह कुछ दिनों से बीमार थी और पोटाकेबिन में ही रहकर इलाज करा रही थी।

3 दिन पहले बीजापुर के तारलागुड़ा पोटाकेबिन की छात्रा दीक्षिता रेगा की भी मौत हो गई। 9 साल की दीक्षिता दूसरी क्लास में पढ़ाई करती थी। छात्रा तारलागुड़ा से महज 15 से 18 किमी की दूरी पर स्थित दुधेड़ा की रहने वाली थी। वहीं भोपालपटनम ब्लॉक के संगमपल्ली पोटाकेबिन की छात्रा वैदिका जव्वा की जान चली गई. दरअसल, मलेरिया से पीड़ित वैदिका शनिवार को बेहोश हो गई थी. बच्ची को गंभीर हालत में बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया>

गंगालूर पोटाकेबिन समेत बीजापुर ब्लॉक के कुल 187 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 20 बच्चों का गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी का आश्रम-पोटाकेबिन और उस इलाके के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।