कटघोरा थाना इलाके में डूबकर दो नाबालिग बच्चियों की मौत, नहाने गए थे फिर नहीं लौटे घर

Two minor girls died by drowning in Katghora police station area, they had gone to take bath and did not return home

कोरबा 15 फ़रवरी 2025 । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। जटगा चौकी इलाके के खोड़री गांव में दो नाबालिग लड़कियों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों लड़कियां नहाने के लिए गई थीं, जहां यह हादसा हुआ।

मृतक लड़कियों की उम्र करीब 10 से 11 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों के शव बरामद किए और उन्हें तुंरत तुमान के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना से गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन परिस्थितियों में दोनों लड़कियां पानी में डूब गईं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।