दो की गयी जान: राजधानी में स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौके पर ही चली गयी जान

Two killed: A truck hit a scooter in the capital, two died on the spot

रायपुर 21 मार्च 2024। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव की है। हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूटी सवार दो युवक को ट्रक ने कुचल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में नदीपुल ट्रक ने पीछे से स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद दोनों स्कूटी सवार की घटना पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर आरंग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को पकड़ कर थाना लाया।

जानकारी के मुताबिक ट्रक महासमुंद से रायपुर की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। टक्कर के बाद स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रहस्त हो गयी। अगले पहिये के नीचे स्कूटी आ गयी, काफी मशक्कत के बाद स्कूटी को बाहर निकाला गया। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया गया है।