धनगांव से अवैध रेत परिवहन करते 2 हाइवा और एक टिपर जब्त.

Two highways and a tipper seized while transporting illegal sand from Dhangaon.

कोरबा। कोरबा जिला के अजगरबहार क्षेत्र धनगांव से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते दो हाइवा और एक टिपर को खनिज विभाग के टीम ने जब्त की है। अवैध रेत लोड वाहनो की जब्ती के बाद रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर माइनिंग डिपार्टमेंट में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्र बताते है कि अजगरबहार क्षेत्र के धनगांव से अवैध रूप से रेत निकालकर बालको के L&T कंपनी में रेत खपाने की सूचना पर खनिज विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए रेत लोड 2 हाइवा और एक टिपर को जब्त किया है।

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर माइनिंग डिपार्टमेंट में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खनिज विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए रेत लोड 2 हाइवा और एक टिपर को जब्त किया है।

बताते चले ये रेत तस्कर चुइया में खुलने वाले रेत घाट का विरोध कराने के लिए ग्रामीणों को अपना मोहरा बना रहे है क्योंकि वैध रेत घाट खुलने अवैध तस्करी की काली कमाई की दुकानदारी पर संकट गहराता दिख रहा है। माइनिंग की कार्रवाई के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।