बड़े कैडर के दो नक्‍सलियों को मार गिराया, कांकेर में हुए मुठभेड़ में जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Two high cadre Naxalites were killed, soldiers gave a befitting reply in the encounter in Kanker

कांकेर 17 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लगातार दूसरे दिन माओवादियों से जवानों का मुठभेड़ जारी है। कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्‍सली को जवानों ने मार गिराया है। यह मुठभेड़ जिले के मुसफर्सी काकुर गांव के नजदीक हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। मारे गए नक्‍सलियों की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है, जिनके डिप्‍टी कमांडर रैंक के होने की जानकारी सामने आ रही है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जवानों ने 5 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवान माड़ इलाके में सर्चिंग कर रहे थे। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तत्‍काल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान नक्‍सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात मुफरसी के जंगल में जवानों से बचने के लिए छिपा हुआ था। मौका देखते हुए नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हमला कर दिया।

जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्‍सलियों से दो माओवादियों को मार गिराया हैै। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में रंजीत और संतोष की मौत हो गई? जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल थे। इनके मारे जाने से नक्‍सली संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्‍सली साहित्य भी बरामद किया है।