डैम में डूबने से दो बच्चियों की गई जान, डैम में नहाने के दौरान हुआ हादसा, गांव में छाया मातम…

Two girls died due to drowning in the dam, the accident happened while bathing in the dam, mourning prevailed in the village…

धमतरी… छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां डैम, नाला में नहाने गए दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, इस घटना के बाद से पुरे गांव में मातम है… इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के पीपरछेड़ी गांव की बताई जा रही है,जहां अपने बुआ के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई बालिका अपने बुआ की बेटी संग डैम नहाने गई थी उसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद से पूरे गांव सहित इलाके भर में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है… इधर मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच शुरु कर दी है।