भालू के हमले से दो की मौत, दो की हालत गंभीर, शव लाने जा रहे वन विभाग की टीम पर भी हमला,

Two died in bear attack, two are in critical condition, forest department team going to bring the dead body was also attacked,

काँकेर 18 जनवरी 2024। कांकेर से एक बड़ी खबर आ रही है। आदमखोर भालू ने दो लोगों की जान ले ली है, वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। भालू ने वन अमले पर भी हमला किया है। घटना भानुप्रतापपुर के डोगरकट्टा का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मौके के लिए वन विभाग की एक्स्ट्रा टीम रवाना हुई है। अभी भी शव घटना स्थल पर ही पड़े हैं। आदमखोर भालू के डर से वन विभाग की टीम नही जा पा रही है। रायपुर से भी टीम को बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक भालू के हमले से 2 की मौत, 2 घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वनकर्मी भी घायल है। बताया जा रहा है सुबह लगभग 10:30 खेत गए दो ग्रामीणों पर भालू में हमला कर दिया जिससे एक ग्रामीण का मौका पर ही मौत हो गया।

शव लेने वन विभाग, पुलिस व ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान वन विभाग के एक कर्मचारी व ग्रामीणों पर भालू ने दुबारा हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण का मौके पर मौत हो गयी, वहीं वन विभाग का कर्मचारी घायल हो गया है।