दो बच्चों की गयी जान, कल से ही लापता थे दोनों, आज सुबह इस हालत में मिला

Two children lost their lives, both were missing since yesterday, found in this condition this morning

मनेन्द्रगढ़ 18 अक्टूबर 2024। नहाने गये दो मासूमों की जान चली गयी। घटना मनेंद्रगढ़ के नगर पंचायत खोंगापानी की है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 6 में तालाब में नहाने गये दो बच्चे पानी में डूब गये। घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को

जानकारी के मुताबिक पोखरी दफाई के तालाब में दो बच्चे नहाने गए थे । तभी से दोनों का पता नहीं चल रहा था। लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। आज सुबह दोनों बच्चों का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नम्बर 6 की ये घटना है ।

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। पुलिस टीम भी मौके पर जांच में पहुंच गयी है। मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव भेजा गया ।