गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Two accused smuggling ganja were arrested

जशपुर, 13 जनवरी। जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 35 लाख रुपये कीमत का 1 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना तपकरा व थाना फरसबाहार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग में तत्काल नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक मारुति स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी लेने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे 07 पैकेट, पीछे की सीट के नीचे से 11 पैकेट व कार के पीछे डिक्की से 28 पैकेट इस प्रकार कुल 46 पैकेट, भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान सूरज गौतम पिता धीरन बलीराम गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी मुशीलाठपुर थाना भदोही जिला भदोही (उत्तरप्रदेश) और शिवम गुप्ता पिता वालेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी सहरमा, दुर्गागंज थाना बरसठी जिला जौनपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना तपकरा में 20(ख)ii(ग) एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक भगत, सहायक उप निरीक्षक श्री अनिल कामरे, प्रधान आरक्षक श्री अजय लकड़ा, आरक्षक सजीत मिंज, शिवशंकर, अविनाश लकड़ा, हरिशंकर साय, महिला आरक्षक नीलम पैंकरा नगर सैनिक जीवन मुडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।