पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार

Two accused involved in theft in police officer's brother's house arrested

कोरबा, 18 अगस्त । पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। तीन आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपितों से चोरी की गई चांदी की मूर्तियां व पांच हजार नकद बरामद किया गया है।

एडीशनल एसपी पूजा गोयल का भाई श्याम गोयल कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग में निवासरत है। स्वजनों के साथ वह नौ अगस्त को घर में ताला लगाकर मैनपाट अंबिकापुर घूमने गया था। 11 अगस्त की शाम को घर वापस आने पर कमरे में लगा ताला टूटा हुआ मिला, अंदर सामान बिखरे थे। अज्ञात चोरों ने भगवान गणेश व मां लक्ष्मी का चांदी का मूर्ति वजन 500 ग्राम, चांदी का सिक्का दो किलोग्राम, सोने का छोटा मंगलसूत्र, सोने का छोटा नथ, नकद 10 हजार रुपये , स्केचर्स कंपनी का एक जोड़ी जूता, सीसीटीवी कैमरा डीवीआर समेत लगभग 2.50 लाख रुपये की चोरी कर ली थी। इस मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर का निरीक्षण करने के साथ आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। इस मामले के लिए साइबर सेल के साथ टीम का गठन किया गया था। इस दौरान चोरों का सुराग लगा और जांच में लगी टीम आरोपितों के मिले लोकेशन के आधार पर चांपा पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन के पास जवाहर पारा से पुलिस ने गौतम दास महंत व रामायण साहू निवासी कोरबा रोड चांपा को गिरफ्तार किया। कोरबा लाने के बाद उनसे पूछताछ की गई, तो चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।