लॉस एंजेलिस में भीषण आग नहीं बुझने पर भड़के ट्रंप, कहा- अधिकारी नकारा हैं, इन्हें नहीं पता कैसे काबू पाया जाए?

Trump got angry when the massive fire in Los Angeles did not get extinguished, said- the officials are useless, they do not know how to control it

वाशिंगटन,13जनवरी 2025। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग पर काबू अभी तक नहीं पाया गया है। मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आग पर काबू पाने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर खूब भड़के। ट्रंप ने इन अधिकारियों को नकारा करार दिया।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने अधिकारियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक है। लॉस एंजेलिस में आग अब भी भड़की है। अक्षम अधिकारियों को यह नहीं पता है कि आग पर काबू कैसे पाया जाए? हजारों शानदार घर जल गए हैं। जल्द ही कई और भी जल जाएंगे। हर जगह मौत का मंजर है। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक आग की चपेट में आने से लगभग 16 लोगों की जान जा चुकी है। वही करीब दो लाख लोगों को दूसरी जगह पर भेजा गया है। लगभग 10,000 घरों को नुकसान पहुंचा है।