ट्रक ने बाईक सवारों को कुचला, हादसे में बच्चे सहित तीन की मौके पर मौत, 2 साल के मासूम की हालत नाजुक…

Truck crushed bike riders, three including a child died on the spot in the accident, condition of 2 year old innocent is critical…

दुर्ग 21 अक्टूबर 2024।छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिल रही है, बताया जा रहा है कि सीमेंट से लोड ट्रक ने बाईक सवारों को कुचल दिया, इस हादसे में बाईक सवार महिला, पुरूष और एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है,वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना दुर्ग से कचांदुर मार्ग पर ढौर के पास की बताई जा रही है,जहां सीमेंट से भरी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार होकर जा रहे महिला, पुरुष और दो बच्चों को चपेट में ले लिया, दिल को झकझोर देने वाली इस दुर्घटना में बाईक सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दो साल बच्चे की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया,वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है, फिलहाल बाइक सवार कौन थे और कहां जा रहे थे, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।