कोरबा के श्री सप्तदेव मंदिर में दिवंगतों को दी गई श्रद्वांजलि

Tribute paid to the dead at Shri Saptdev Temple in Korba

कोरबा/श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति की सदस्यों के द्वारा दिनॉक 01 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को अन्नकूट के अवसर पर दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक मॉ श्री राणीसती दादी का मंगलपाठ किया गया तत्पश्चात रायपुर की मीरा दीदी जो कि श्री सप्तदेव मंदिर की प्रमुख ट्रस्टी है तथा कोरबा की प्रसिद्व व्यवसायी अशोक मोदी की बहन भी है उनके पति श्री अंजनी गोयनका जी, मंदिर की ही प्रमुख ट्रस्टी प्रीति मोदी के माता-पिता शकुंतला अग्रवाल एवं ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक मोदी जी की ज्येष्ठ सुपुत्री मिन्नी मोदी की दादी सास, बंशीलाल महतो जी की धर्मपत्नी कौशल्या महतो, डॉ. बी. डी. अग्रवाल की धर्मपत्नी हेमा अग्रवाल एवं कोरबा के श्री श्याम टेªडर्स के श्यामसंुदर जी एवं माताजी के देहावसान पर मंदिर में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि दी गई एवं मृतात्मा के शांति के लिये तथा उनके परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिये भगवान से प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी अशोक मोदी, भगवती प्रसाद गोयनका, बी.पी. शर्मा, आशीष सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन तिवारी, कुलदीप मिश्रा, विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सरला मित्तल, लीना अग्रवाल  के साथ साथ बड़ी संख्या में श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति की सदस्यगण उपस्थित थी।