जनजातीय गौरव दिवस: रायपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री होंगे चीफ गेस्ट, इन जिलों में इन्हे बनाया गया मुख्य अतिथि

Tribal Pride Day: Main program will be held in Raipur, Chief Minister will be the chief guest, these people have been made chief guests in these districts

रायपुर, 12 नवंबर 2024। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 15 नवंबर को राज्य की राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण, सांसद एवं विधायक मुख्य अतिथि होंगे। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए है कि जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति विभाग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर में श्री तोखन साहू राज्य मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि होंगे। इसी तरह से मुंगेली में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, राजनांदगावं में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सूरजपुर में मंत्री दयालदास बघेल, बस्तर में मंत्री  केदार कश्यप एवं कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि होंगे।

इसी तरह मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा में मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा, बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग में सांसद  विजय बघेल, कबीरधाम में सांसद  संतोष पाण्डेय एवं बलरामपुर-रामानुजगंज में सांसद  चिंतामणी महाराज मुख्य अतिथि होंगे।

दंतेवाड़ा जिले में विधायक  किरण देव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में विधायक  डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, बेमेतरा में विधायक  गजेन्द्र यादव, कोरिया में विधायक  गोमती साय सिंह, गरियाबंद में विधायक  गुरू खुशवंत साहेब, कोण्डागांव में विधायक श्री ललित चन्द्राकर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही विधायक  प्रणव कुमार मरपच्ची, नारायणपुर में विधायक  नीलकंठ टेकाम और सुकमा में विधायक  चैतराम अटामी मुख्य अतिथि होंगे।