मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा किया पौधा रोपण कार्यक्रम

Tree plantation program organized by Marwari Yuva Manch, Darri Jamnipali

कोरबा/ दर्री जनहित एवं सामाजिक कार्यों की अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा अयोध्या पूरी बस्ती में स्थित केपीएस अंग्रेजी मीडियम विद्यालय में पौधारोपण किया।विद्यालय प्रांगण में अमरूद,जामुन,आम इत्यादि फलदार पौधे रोपे गए।साथ ही इन पौधों की सतत देखभाल का संकल्प लिया।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रदेश संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,दर्री जमनीपाली शाखा के संरक्षक मनोज अग्रवाल,शाखा के अध्यक्ष पारस

अग्रवाल,सचिव अक्षत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अरुण केडिया,पूर्व सचिव सैंपी अग्रवाल,पूर्व कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,संस्थापक सचिव आशीष अग्रवाल(बंटी),बिट्टू एवं विद्यालय परिवार की और से प्राचार्य लोटन कुमार निषाद,शिक्षिका कु रुकमणी बरेठ,कुमारी अंजली नायक,श्री मति मीनाक्षी मानिकपुरी एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम शाखा संरक्षक मनोज अग्रवाल ने बताया की आगामी दिनों में मंच के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जायेगा।उपस्थित सभी बच्चो को मंच द्वारा चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया गया।