कोरबा/ दर्री जेलगांव,भारतीय मजदूर संघ एच टी पी पी दर्री द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण प्रबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विवेकानंद उपनगर के माननीय हेमंत माहुलीकर उपनगर शाखा एचटीपीपी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की हमें देश की पर्यावरण एवं वृक्षारोपण विशेष ध्यान देना चाहिए। आज पर्यावरण प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार के बीमारियाँ हो रही है। देश को मजबूत बनाने में पर्यावरण का साफ सुथरा होना जरूरी है। हमें एक परिवार से कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। जो देश के लिए जरुरी है। पर्यावरण से ही हमे अच्छा ऑक्सीज़न मिलता है। जो मनुष्य के स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यकम में हसदेव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद स्वर्णकार, सुरेश कुमार साह सचिव, सदस्य डी. वेंकट राव, प्राचार्य नवल किशोर शुक्ला, व्याख्याता चंदूलाल राठौर, व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर, व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी पांडेय, श्री आशीष कुमार शाह, श्रीमती हेमलता साह, श्रीमती सुधा पांडे, श्रीमती स्वाति पाठक, श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती देविका रानी पटेल, श्रीमती सरिता भारिया, श्रीमती शांति केवट, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर, श्रीमती संगीता अहिरवार एवं प्रयास कोचिंग सेंटर के संचालक श्री पप्पू सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यकम में अनेक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गये। विद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहें।