भाजपा नेता विकास झा के प्रयास से लगा विद्युत ट्रांसफार्मर

Transformador eléctrico instalado gracias a los esfuerzos del líder del BJP Vikas Jha

कोरबा बांकीमोंगरा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लाइट नहीं होने से जनता परेशान रही। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष पति भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने बिजली सप्लाई प्रारंभ कराने वितरण विभाग विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया।

साथ ही बिलासपुर और रायपुर के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समस्या से निजात दिलाने कि मांग की। तदुपरांत वितरण विभाग के अधिकारी एवं मैदानी ‘अमले ने सत्तत प्रयास करते हुए मेन ट्रांसफार्मर को बदला और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की। खराब मौसम के वजह से कार्य में दिक्कत अवश्य आइ, पर स्थानीय भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा समेत व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों के सहयोग से यह कार्य पूरा हो सका। पूर्व की तरह सुचारु रुप से बिजली आपूर्ति प्रारंभ होने पर सभी

लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि बांकीमोंगरा सब स्टेशन का मेन पावर ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पिछले तीन दिनों से क्षेत्र अंधेरा में डूबा हुआ था। नया ट्रांसफार्मर आने के बाद भी वर्षा की वजह से कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा था। वहीं मिट्टी गीली

होने की वजह से ट्रांसफार्मर लोड़ गाड़ी भी फंस गई, उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद सभी लोगों के सहयोग से ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया गया और सभी लोगों की प्रयास से कार्य पूरा कर पुनः बिजली सप्लाई की गई।