कोरबा,17 फरवरी। शहरी क्षेत्र में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने अपनी पदस्थापना के बाद पहली तबादला लिस्ट जारी की। जिसमें शहरी क्षेत्र के तीन व ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने के प्रभारियों को बदल दिया। तबादले में निरीक्षक द्वय अभिनवकांत सिंह व नितिन उपाध्याय को एक दूसरे के स्थान पर भेजा गया है। निरीक्षक अभिनवकांत सिंह बालकोनगर थाना प्रभारी बने हैं।निरीक्षक नितिन उपाध्याय सिटी कोतवाली के थानेदार होंगे। सीएसईबी कालोनी में एएसआई राकेश गुप्ता के घर हुई बड़ी चोरी के बाद कालोनी में दोबारा चोरी होने व पूर्व में लगातार चोरी की घटना की वजह से सिविल लाइन थाना की महिला प्रभारी निरीक्षक किरण गुप्ता को पुलिस लाइन भेजा गया। हालांकि किरण गुप्ता ने जरूरी कार्य से तबादला आदेश से पहली ही लंबी छुट्टी ले ली थी। इसी तरह पुलिस मुख्यालय से एक दिन पहले जारी तबादला आदेश में कोरबा पदस्थ किए गए निरीक्षक भानुप्रताप साय को आमद से पहले ही सिविल लाइन थाना प्रभारी बना दिया गया है।
कोरबा में 11 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर:SP ने सिविल लाइन, कोतवाली समेत कई थाना प्रभारियों को बदला, देखिए लिस्ट
Transfer of 11 police officers in Korba: SP changed many police station in-charges including Civil Line, Kotwali, see list