डाइट कोरबा में विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न , विषय वस्तु की अवधारणात्मक समझ के लिए किया गया प्रयोगात्मक विधि का प्रयोग

Training of science teachers completed in DIET Korba, experimental method was used for conceptual understanding of the subject matter

कोरबा/डाइट कोरबा में परम आदरणीय प्राचार्य महोदय श्री राम हरि सराफ सर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक शाला पढ़ाने वाले विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लैडेड मोड में संपन्न हुआ l जिसके अंतर्गत 2 दिन ऑनलाइन तथा 3 दिन ऑफलाइन प्रशिक्षण डाइट में दिया गया l यह प्रशिक्षण दो चरणों में सफलतापूर्वक  संपन्न हुआ

।प्रथम चरण में कोरबा ,करतला, और कटघोरा विकासखंड के शिक्षक तथा द्वितीय चरण में पोड़ी उपरोड़ा और पाली विकासखंड के शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में विज्ञान पढ़ाने के साथ-साथ पाठ में दिए विषय वस्तु और  प्रक्रिया पर फोकस किया गया साथ ही-साथ कौशलों और दक्षताओं के विकास, अवधारणात्मक समझ प्रयोग विधि और प्रदर्शन विधि से शिक्षको का उन्मुखीकरण किया गया ।तथा विज्ञान शिक्षण के उद्देश्य के अंतर्गत विज्ञान की प्रकृति ,वैज्ञानिक प्रक्रिया ,विज्ञान शिक्षण को वर्तमान संदर्भ में समझाते हुए कक्षा शिक्षण

करना ,गतिविधि को स्थानीय परिवेश से जोड़ना ,कक्षा कक्ष के अनुभव और चुनौतियों को समझना और उस पर चर्चा करना ,विषय पर जानकारी अनुभव साझा किया गया । अवलोकन करना ,खोज करना ,समस्या चुनना तर्क देना ,अनुमान लगाना, परिकल्पना करना    निष्कर्ष तक पहुंचने पर ध्यान देते हुए विज्ञान और प्रकाश की प्रकृति, भौतिक और रासायनिक परिवर्तन ,सूक्ष्मदर्शी तकनीक और कोशिकाओं का अवलोकन ,लर्निंग आउटकम ,एक अच्छी कक्षा ,अतः विषय क्षेत्र में शिक्षा ,आकलन ,  ब्लू प्रिंट निर्माण विषय को प्रशिक्षण में रोचक, समूहवार गतिविधि ,छोटे-छोटे प्रयोग करके प्रदर्शन विधि से संबंधित कक्षा कक्ष में प्रश्न उत्तर विधि पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया ।प्रशिक्षण में क्या पाया ?विज्ञान के शिक्षकों में इसकी जांच के लिए आकलन व मूल्यांकन विधि के द्वारा रसायन ,भौतिकी ,वनस्पति ,जंतु विज्ञान से संबंधित क्विज, बूझो तो जाने ,अनुमान लगाओ और बताओ ,संबंधित रोचक गतिविधि के माध्यम से ज्ञान संबंधी बातें आपस में साझा किया गया ,प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर, मॉडल , तथा पाठ के विषय वस्तु की अवधारणात्मक समझ के लिए TLM का प्रदर्शनी लगाया गया।कार्यक्रम की विषय समन्वयक श्रीमती आशु

गुप्ता ,व्याख्याता ,तथा इस प्रशिक्षण को प्रभावशील  बनाने मास्टर ट्रेनर्स डाइट से व्याख्याता श्रीमती पदमा प्रधान, जिले से श्री राकेश कौशिक सर ,श्री दामोदर मरकाम सर , श्रीअमित आदित्य सर ,श्रीमती लीना साहू मैडम,श्री संतोष मिश्रा सर थे।NEP 2020 और SCF जैसे मुख्य बिंदुओं पर जानकारी  साझा करने डाइट के ब्याख्याता AISTE श्री गौरव शर्मा एवं श्रीमती रिंकू लोध ,वरिष्ठ व्याख्याता एवं PSTE श्री पी .के,कौशिक ,ISTE प्रभारी श्री अरविंद शर्मा सर एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती किरण लता शर्मा मैडम द्वारा प्रशिक्षण के पूरे दिवस विज्ञान विषय में प्रोत्साहन  एवम मार्गदर्शन दिया गया ।प्रशिक्षण के अंत में डाइट के आदरणीय प्राचार्य महोदय श्री राम हरि शराफ सर के द्वारा प्रशिक्षण में आए सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए  कहा गया कि आप सभी खोजी प्रवृत्ति, वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हुए नवाचारी शिक्षक बने ।बच्चों को प्रायोगिक कार्य कराते हुए बाल वैज्ञानिक बनाने हेतु कार्य करे लो कॉस्ट नो कॉस्ट वस्तुओ का उपयोग करके विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक कार्य सम्बन्धित TLM बनाएं अंत में सभी शिक्षकों को आगे अपने विद्यालय में जाकर गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शुभ कामनाएं ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डाइट के  ब्याख्याता श्रीमती पूजा बघेल मैडम तथा श्रीमती सुहावनी  एवं श्रीमती विद्या कंवर ऑफिस स्टॉफ से उपस्थित थे।