फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी का ट्रेलर रायपुर में रिलीज, अदा शर्मा स्‍टारर फिल्म 15 मार्च को होगी रिलीज

Trailer of film Bastar-The Naxal Story released in Raipur, Ada Sharma starrer film will be released on March 15.

रायपुर,05 मार्च । आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जिस एक शख्स के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, उसकी पत्नी की सत्यकथा पर प्रेरित फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का ट्रेलर मंगलवार को रायपुर के कलर्स मॉल में लांच हो गया।

फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने फिल्‍म का ट्रेलर लांच किया। इस दौरान फिल्म के निर्देशक और कलाकार भी मौजूद रहे। फिल्म के निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन है। अभिनेत्री अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी इस फिल्म की मुख्य नायिकाएं हैं। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

इससे पहले जनवरी महीने में बालीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचीं थीं। यहां अदा शर्मा ने ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।