Raigarh में सड़क हादसा : ट्रेलर ने दुपहिया वाहन को मारी टक्कर, मौके पर ही एक की मौत, दूसरा गंभीर…गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम 

Trailer hits two-wheeler, one died on the spot, other seriously injured…Angry villagers blocked the road

रायगढ़, 06 सितम्बर 2024/रायगढ़ जिले भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है । ट्रेलर ने सुपर एक्सल कों चपेट में लेने से युवक कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार केराझर निवासी ब्यासदेव मांझी 35 वर्ष CG-13S-3785 अपने पिता पंचराम मांझी के साथ किसी काम से जा रहे थे, जब परसदा डेयरी गेट के पास सामने से आ रहे

तेज रफ्तार ट्रेलर NL01/AG-9826 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी । हादसे में ब्यासदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता पंचराम मांझी गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है उन्हें तत्काल जिंदल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है.

घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है , घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की। भूपदेवपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है.