दिवाली से पहले दर्दनाक घटना, कमरे में मिली मां-बेटी की लाश, इलाके में मची सनसनी..

Tragic incident before Diwali, dead bodies of mother and daughter found in the room, sensation created in the area..

बालोद 18 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारीपारा मोहल्ले में एक घर के अंदर मां और 10 साल की बेटी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली, जबकि उसके बगल में उसकी मासूम बेटी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

घटना शुक्रवार की सुबह उस समय सामने आई जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। कमरे में महिला फांसी पर झूल रही थी, और पास ही उसकी 10 वर्षीय बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी।

मृत महिला की पहचान निकिता पडौती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निकिता के पति की मौत करीब दो साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही निकिता मानसिक और आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थी। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि महिला ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

बालोद कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि घटना के समय घर में और कोई मौजूद था या नहीं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, निकिता शांत स्वभाव की महिला थी और अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थी। पति की मृत्यु के बाद वह अक्सर परेशान रहती थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

घटना के बाद से पूरे शिकारीपारा क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। आसपास के लोग इस दर्दनाक हादसे से बेहद दुखी हैं। पुलिस ने फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है।