दर्दनाक हादसा : कार में जिंदा जले पति-पत्नी, बीए का एग्जाम दिलाकर लौट रहा था घर, टायर फटा और…

Tragic accident: Husband and wife burnt alive in the car, was returning home after taking BA exam, tyre burst and…

उत्तर प्रदेश के हरदोई से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रद्धेपुरवा रोड के रहने वाले 32 वर्षीय आकाश अर्टिगा कार से अपनी 30 वर्षीय पत्नी कीर्ति को बीए की परीक्षा दिलाने के लिए सांडी थाना क्षेत्र के एमएस डिग्री कॉलेज गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे, तभी सांडी थाना क्षेत्र के बधराई गांव के पास अर्टिगा कार का अगला टायर फट गया।

कार की स्पीड 100 के ऊपर थी, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही उसमें भयंकर आग लग गई। कार सवार दंपति को निकलने का मौका ही नहीं मिला और कार के अंदर जलकर दोनों की मौत हो गई। कार में सीएनजी किट लगी थी, जिसकी वजह से आग और तेजी से भड़क उठी।

एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

जानकारी दिए जाने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन वाहन के पहुंचने के आधे घंटे बाद आग को काबू में किया जा सका। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सांडी थानाध्यक्ष छोटेलाल मौके पर पहुंच गए और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नहीं खुला सीट बेल्ट

बताया जा रहा है कि कार में आग लगने के बाद आग सीएनजी सिलेंडर तक पहुंच गई। कार सवार नव दंपति ने सीट बेल्ट खोलने और उतरने का प्रयास भी किया, लेकिन आग की लपटें इस कदर तेज़ थी कि कुछ ही समय में कार धूं-धूंकर जलने लगी। पति-पत्नी के जिंदा जलने का एक वीडियो भी सामने आया है।