चोरी की बाइक में फर्जी नंबर-प्लेट लगाकर घूम रहा था ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिया जांच जारी…

Traffic police detained a man who was roaming around with a stolen bike and a fake number plate. Investigation underway.

दुर्ग,04 दिसंबर 2025। दुर्ग जिले में एक युवक चोरी की बाइक में फर्जी गाड़ी नंबर लगा कर घूम रहा था। 3 दिसंबर की रात डीपीएस चौक पर यातायात पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पॉइंट ड्यूटी चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रोककर जांच की। बाइक पर लगे नंबर प्लेट CG 07 LA 4822 को जब चेक किया गया, तो चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर एक सामान नहीं मिले। ऐप पर दिखाई दी जानकारी संदिग्ध गाड़ी से मेल नहीं खा रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तुरंत ही उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के वास्तविक स्वामी से संपर्क किया गया।

असली मालिक की बाइक उनके घर पर सुरक्षित खड़ी थी और उन्होंने किसी को वाहन उपयोग की अनुमति भी नहीं दी थी। पुलिस को जब वाहन चालक पर संदेह हुआ तो उन्होंने युवक से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने चोरी की बाइक का होना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि वह जिस बाइक पर सवार था वह चोरी की है।

युवक ने यह भी बताया कि चोरी की बाइक पर दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाकर वह लंबे समय से उपयोग कर रहा था। यातायात पुलिस ने तुरंत बाइक और संदेही युवक को पकड़कर थाना भिलाई नगर की पेट्रोलिंग टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने आरोपी और वाहन को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए थाने सुपुर्द किया। प्राथमिक जांच में चोरी की अन्य वारदातों में भी संदेही की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए पुलिस आगे की जांच करेगी। इस वाहन का किया उपयोग किन-किन वारदातों में हो चुका है, इसकी भी जांच की जा रही है।