मुख्यमंत्री कल कांवड़ियों पर करेंगे पुष्पवर्षा, हेलीकाप्टर से बरसायेंगे फूल, पहली बार दिखेगा सावन पर अनूठा नजारा

Tomorrow the Chief Minister will shower flowers on the Kanwadis, flowers will be showered from helicopter, for the first time a unique sight will be seen during Sawan

रायपुर 4 अगस्त 2024। सावन के तीसरे सोमवार पर सीएम विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। मख्यमंत्री कल हेलीकॉप्टर से भोरमदेव में जायेंगे और वहां कावड़ियों का स्वागत करेंगे। इस दौरान कवर्धा बूढ़ा महादेव में दर्शन और अभिषेक करेंगे। मुख्यमंत्री सीएम सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से रवाना होंगे। वहीं सुबह 7:30 बजे भोरमदेव पहुँचेंगे और वहाँ हजारों की संख्यां में पहुँचे शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। पुष्प वर्षा के बाद कवर्धा के प्राचीन प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में पंचमुखी बूढ़ा महादेव का दर्शन कर पूजन अभिषेक करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भोरमदेव और प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रावण मास में विशेष रूप से हजारों की संख्या में कवाड़िया पूरे माहभर अमरकंटक नर्मदा जल लाकर अभिषेक करते हैं। तकरीबन 25 से 30 वर्षों से यह परंपरा जारी है और लगातार कावड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों कवर्धा पुलिस का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कवर्धा पुलिस कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रही है। वहीं पुलिस की तरफ से कांवड़ियों की आरती भी उतारी गयी थी। आपको बता दें कि भोरमदेव और बूढ़ा महादेव मंदिर में सावन के महीनों में महत्ता काफी ज्यादा बढ़ जाती है।