Aaj Ka Rashifal 10 August 2024: परिवार में होंगे मांगलिक कार्य, घर में लगा रहेगा मेहमानों का आना-जाना

Today's horoscope 10 August 2024: There will be auspicious events in the family, guests will keep coming and going in the house

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj Ka Rashifal 10 August 2024: राशिफल के अनुसार, आज यानी 10 अगस्त 2024, शनिवार का दिन सभी राशियों के लिए मिलाजुला रह सकता है। आज कुछ जातकों को स्वास्थ्य में लाभ देखने को मिल सकता है, तो वहीं कुछ खराब सेहत के चलते परेशान रह सकते हैं। चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि दैनिक राशिफल

मेष दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा, आज आपके किसी पुराने मित्र का आपसे मिलना होगा। आपका किसी नए कार्य के लिए चल रहा प्रयास सफल होगा, व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग निर्मित होंगे। परिवार में मांगलिक कार्यों की योग बनेंगे।

वृषभ दैनिक राशिफल

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है, व्यापार-व्यवसाय में आ रही अड़चन दूर होगी। आपको कहीं से बड़ी आर्थिक मदद प्राप्त हो सकती है। आज आप कार्य के सिलसिले में अपने किसी परिचित से सहायता मांग सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बनेगा। आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी, परिवार में चल रहे तनाव खत्म होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल

आज का दिन ठीक रहेगा, हालांकि मौसम के हिसाब से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना आपको और आपके परिवार को करना पड़ सकता है। न्यायालय संबंधी कार्यों में आज का दिन आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता। विरोधी वर्ग आप पर हावी नजर आएंगे। प्रॉपर्टी संबंधी विवादों से दूर रहें, आज किसी को भी बड़ी आर्थिक मदद करना आपके लिए नुकसानदायक रह सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। यात्रा आदि में वाहन चलाने में सावधानी रखें, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। आज वाणी पर संयम रखना आपके लिए वरदान साबित होगा, नहीं तो आपके बनते हुए कार्य बिगड़ सकते हैं। आज किसी पुराने विवाद के चलते आपको अपमानित महसूस होना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। कर्ज के कारण मन में चिंता बनी रहेगी।

सिंह दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, आज किसी पुराने मित्र से मिलना होगा। आपका रुका हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है। आर्थिक तौर से चल रही परेशानियों में आज राहत महसूस होगी। आज आपको किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में लाभ प्राप्त होगा, आज किसी बुजुर्ग के आशीर्वाद से आपका बिगड़ा हुआ कार्य बन सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल

आज का दिन आपकी राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां देखने को मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में शत्रुपक्ष आपके कार्य को बिगाड़ सकते हैं। आज आपका कहीं से आता हुआ धन रुक जाएगा, जिस कारण आप परेशान नजर आएंगे। परिवार में आपसी कलह का योग बन रहा है, वाणी पर संयम रखें। आज अपनी मन की बात किसी के साथ शेयर न करें।

तुला दैनिक राशिफल

तुला – आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा, किसी पुराने रुके हुए कार्य में सफलता प्राप्त होगी। परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्या देखने को मिलेगी। आज व्यर्थ के विवादों से दूर रहें, किसी दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपका कोई पर्सनल कार्य बिगड़ सकता है, जिस कारण आपका मूड ऑफ रहेगा। आज आप किसी बात को लेकर ज्यादा चिंतित नजर आएंगे। पार्टनर से मतभेद बढ़ सकते हैं, परिवार में आपके सम्मान में कमी आएगी।

धनु दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। किसी नए कार्य में आप बड़ी पार्टनरशिप का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे आगामी समय में आपको लाभ प्राप्त होगा। आज परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा, घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आज आपको राहत मिलेगी।

मकर दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए समानता ठीक-ठाक रहेगा। आज आप किसी पुराने कार्य को लेकर किसी से मदद मांग सकते हैं, जिसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। आज कहीं से रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी। पुरानी किसी प्रॉपर्टी की समस्या आज खत्म होगी। परिवार में आपसी सामंजस्य देखने को मिलेगा, पुराने मतभेद दूर होंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल

आज आपका किसी प्रोजेक्ट पर चल रहा कार्य पूर्ण होगा, जिससे आप प्रसन्न दिखाई देंगे। साथ ही आज आप परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होगा। नौकरी वर्ग वाले व्यक्तियों को पदोन्नति मिल सकती है, अधिकारी वर्ग आपके कार्य की सराहना करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग निर्मित होंगे। आज आप परिवार के लिए कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जो आगामी समय में लाभदायक होगा।

मीन दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। यात्रा आदि में सावधानी रखें, किसी के प्रति अभद्र व्यवहार न करें। वाणी पर संयम रखें, नहीं तो आपका बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है। आज आपके विरोधी आपके लिए कोई बड़ा षड्यंत्र बना सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें व अपने मन की बात किसी को शेयर न करें।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं।