गर्मी में राहत देने मतदान केंद्रों में पानी, छाया के साथ बैठक एवं मेडिकल की गई व्यवस्था

To provide relief from the heat, arrangements have been made for water, shade, seating and medical facilities at polling centres.

जांजगीर, 07 मई। गर्मी से बचने के लिए मतदान केदो में मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी, छाया के साथ बैठक एवं मेडिकल व्यवस्था की गई है। सुविधा केन्द्रों ठंडे पानी के मटके जलजीरा और शरबत भी बांटा गया इससे मतदाताओं ने लाइन में लगकर बड़ी ही आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। इसके साथ सुविधा केन्द्र में आये मतदाताओं के बैठने, छाया की व्यवस्था की गई।

तो वहीं स्वास्थ्य चिकित्सा की टीम भी मुस्तैदी से तैनात रही और लोगो ने बीपी, शुगर भी जांच कराई। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों में भी मतदाताओं की सुविधा के लिए कैरम आदि की व्यवस्था की गई है। आदर्श मतदान केंद्र में लोग मतदान करने आए उत्साह के साथ शामिल हो सके इसके लिए इस तरह की व्यवस्था की गई है।