कर्ज में डूबे दोस्त की मदद के लिए सुपरवाइजर ने कंपनी के लूटे 20 लाख, क्राईम सीन रिक्रिएशन में फर्जी लूट कांड का हुआ खुलासा

To help his debt-ridden friend, the supervisor looted Rs 20 lakh from the company, the fake robbery case was revealed in the crime scene recreation

रायपुर 20 अक्टूबर 2024। रायपुर में इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर से हुए 20 लाख रूपये लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस लूटकांड का मास्टर माइंड कोई और नही बल्कि खुद कंपनी का सुपरवाइजर ही निकला, जिसने कर्ज में डूबे अपने दोस्त के लिए इस लूटकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ने खुद ही कंपनी के पैसों को अपने साथी को देकर फर्जी लूट की कहानी पुलिस को बतायी थी। पुलिसि ने इस लूटकांड के मुख्य आरोपी कंपनी के सुपरवाइजर सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर की दोपहर मुजगहन थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया था। रायपुर में इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मनोज ने लूट की शिकायत दर्ज करायी थी। उसने बताया कि वह कंपनी का 20 लाख रूपये बैग में रखकर घर से आफिस जा रहा था। तभी बाइक सवार युवक ने उसे धकेलने के बाद उससे बैग छिनकर भाग गये। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता मनोज को लेकर क्राईम सीन का रिक्रेयेशन कराया गया। एएसपी कीर्तन राठौर ने इस फर्जी लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि सुपरवाइजर को सीन रीक्रिएशन के लिए लेकर गए।

इस दौरान आरोपी सुपरवाइजर पुलिस को गुमराह करने लगा। मनोज ने जो कहानी पुलिस को बतायी थी, उसमें उसने लूटेरों के द्वारा राइट साइड से हमला कर बैग लूटने की बात बतायी थी। लेकिन सीन आॅफ क्राईम में मनोज की झूठ पकड़ा गयी और वह फंस गया। जब पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की, तो मनोज ने पुलिस को बताया कि उसका साथी योगेंद्र कुमार भारती है। व्यापार में उसे भारी नुकसान हुआ था। योगेंद्र ने उसे रोते हुए पैसों की जरूरत बताई थी।

इसके बाद मनोज ध्रुव ने दोस्त की मदद करने के लिए अपने कंपनी के 20 लाख रुपए लूट लेने की योजना बनाई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज कुमार ध्रुव और उसके दोस्त योगेंद्र कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया है। मनोज फिंगेश्वर का रहने वाला है, वही योगेंद्र आरंग का निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 18 लाख 54 हजार और चार मोबाइल फोन समेत वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर जब्त कर लिया है।