रिश्वत लेने पर TI सहित 3 आरक्षकों पर गिरी गाज….

TI and 3 other constables were punished for taking bribe…

बेमेतरा 7 सितंबर 2024। प्रार्थी से पैसे की मांग करने के मामले में आईजी रामगोपाल गर्ग ने ने थानेदार सहित सहित तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना में पदस्थ टीआई प्रमोद शर्मा सहित तीन आरक्षकों को आईजी ने सस्पेंड किया है,बताया जा रहा है कि फ्रॉड मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रार्थी से पैसों मांग की थी।

जिसके बाद शिकायत कर्ता द्वारा आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी, वहीं जांच में सही पाए जाने पर आईजी रामगोपाल गर्ग ने टीआई सहित तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, आईजी के इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।