तीन युवक लापता, हसदेव नदी में तलाश जारी

Three youths missing in Korba district, search continues in Hasdeo river

कोरबा,04 फरवरी 2025 कोरबा जिले के CSEB पश्चिम से तीन युवक लापता हो गए हैं। उनके कपड़े और गाड़ी हसदेव नदी किनारे मिले हैं। पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है और गोताखोरों की टीम बुलाई गई है जो लापता युवकों को नदी में तलाश करेगी।

लापता युवकों के बारे में मिली जानकारी अनुसार आशुतोष सोनीकर, पिता मुरलीधर सोनिकर 18 वर्ष, और सागर चौधरी, पिता महेंद्र चौधरी 28 वर्ष ये दोनों CSEB कॉलोनी के निवासी हैं वहीं तीसरा युवक बजरंग प्रसाद 19 वर्ष अयोध्यापुरी का निवासी बताया जा रहा है।

घटना स्थल पर कॉलोनी वासियों और परिजनों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने युवकों की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और गोताखोरों की टीम नदी में तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया और तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की टीम नदी में तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही युवकों का पता लग जाएगा।

परिजनों ने बताया कि युवक शाम को घर से निकले थे और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि युवकों के मोबाइल फोन भी बंद हैं और उनका कोई पता नहीं चल पाया है।