तीन बच्चों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम,प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर..

Three school children lost their lives, administration team reached the spot..

बीजापुर  21 अक्टूबर 2025। बीजापुर  ग्राम पंचायत पादेडा (हिरोलीपारा) में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे दोपहर के समय तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ और वे तालाब में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी।

ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब उनके खेलने और नहाने के लिए सामान्यतः इस्तेमाल में आता था, लेकिन इस बार सुरक्षा की कमी और अचानक हुई घटना ने तीन परिवारों का जीवन हमेशा के लिए बदल दिया। स्थानीय प्रशासन को हादसे की सूचना तुरंत दी गई। पटवारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। हालांकि बच्चों को समय पर बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।