ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में बैठे दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत

Three people including two women sitting in the trolley died when the tractor overturned

जशपुर, 13 अक्टूबर 2024 /जशपुर जिले में आज रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में बैठे दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं , जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर है।

जशपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक देखने के लिए पंडरीपानी से करीब 30 ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर पहुंचे थे। वापस लौटे समय रविवार की भोर लगभग 4 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गया। बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए।एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं।