पंप सुधारने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत,

Three people died while going down the well to repair the pump,

बेमेतरा। जहरीली गैस के रिसाव से एक और बड़ा हादसा हो गया। कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव का ये पूरा मामला है।जानकारी के मुताबिक 2 युवक एक कुएं के अंदर मोटर पंप निकालने के लिए उतरे थे। इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। इधर युवक तक काफी देर तक कुएं से बाहर नहीं आए तो लोग डर गये। फिर उन्हें बचाने के लिए तीसरा युवक कुएं में उतरा।

लेकिन कुएं से तीसरा युवक भी बाहर नहीं आया। इसके बाद आस-पास के लोग फौरन मौके पर पहुंचने लगे। फिर लोगों ने देखा कि तीनों युवकों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर मौके पर तहसीलदार विनोद बंजारे सहित पुलिस की टीम पहुंची।

इससे पहले जांजगीर और कोरबा में एक ही दिन ऐसा हादसा हुआ था। जहरीली गैस की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गयी थी। दरअसल कुएं की गहरायी में कई तरह की जहरीली गैस होती है, जिसकी वजह से आक्सीजन लेवल खत्म हो जाता है और फिर लोगों की दम घुटने से मौत हो जाती है। जांजगीर के किकिरदा इलाके में घटना घटी थी।