सुकमा में 3 नक्सली ढेर, जवानों ने मुठभेड़ में 2 महिला समेत 3 नक्सली को मार गिराया, स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी मारा गया

Three Naxalites killed in Sukma; soldiers killed three Naxalites, including two women, in an encounter; sniper specialist Madvi Deva was also killed.

सुकमा 16 नवंबर 2025। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। जवानों ने 2 महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है। जवानों ने मौके से राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

गौरतलब है कि बस्तर में माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की अंतिम लड़ाई जारी है। इसी कड़ी में सुकमा जिले में जवानों एक बार फिर नक्सलियों पर कड़ा प्रहार किया है। नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। तीनों मृत नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था।

जानकारी के मुताबिक आज 16 नवंबर को भेज्जी-चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुलिस को मिली थी। डीआरजी की टीम ने इस पुख्ता सूचना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आज सुबह तुमालपाड़ के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी।

जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग शुरू की। सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। जवानों की इस जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गये है। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2025 में बस्तर रेंज में अब तक 233 माओवादी मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में डीआरजी बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है।

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री ईमेल पर भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा !