ट्रक से टकरायी,तेज रफ्तार बाइक,मौके पर ही तीन की गयी जान , पुलिस पहुंची मौके पर

Three killed: High speed bike collided with truck, three killed on the spot, police reached the spot

जगदलपुर 26 अप्रैल 2024। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना परपा थाना क्षेत्र के आरापुर की बतायी जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों युवक दंतेवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान परपा के पास उनकी बाइक रोड के किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गयी। घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीयों लोगों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।

ऐसे में उन्होंने जब ट्रक को देखा तो फिर उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। तेज रफ्तार बाइक सीधे ट्रक से टकरा गयी। तीनों के सर पर गंभीर चोटें आयी और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।