बाल संप्रेषण गृह से तीन लड़कियां फरार, तीनों पर हत्या व लूट व मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज

राजनांदगांव 6 जुलाई 2024। बाल संप्रेषण गृह से फरार हुई तीन लड़कियों को पुलिस ने नागपुर से पकड़ा है। तीनों लड़कियां राजानांदगांव से फरार होकर नागपुर पहुंची थी, जहां से वो आगे जाने का प्लान बना रही थी, लेकिन राजनांदगांव की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों यूवतियों ने चपरासी सहित संप्रेषण गृह की केयरटेकर को बंधक बनाकर फरार हो गई,यूवतियों ने पूरे प्लानिंग के साथ केयरटेकर और चपरासी को बंधक बनाने के बाद उनका मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर इस गाड़ी में देर रात फरार हो गए, जिसमें दो नाबालिग राजनंदगांव के किसी हत्या के मामले में 302 में संप्रेषण गृह में आरोपी थे। राजनांदगांव पुलिस और महिला बाल विकास की टीम अपने कब्जे में लेकर राजनांदगांव पहुंच रही हैं ।

जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव पुलिस को सूचना मिली थी, कि नीलगिरी पार्क स्थित बाल संप्रेषण गृह से 3 लड़कियां फरार हो गयी है। तीनों नाबालिग युवतियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से दो युवती पर 302 का मामला दर्ज है, जबकि एक युवती पर 294, 323, 394, 34 के तहत केस दर्ज है।

तीन लड़कियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस पार्टी को रवाना किया गया। इसी बीच नागपुर में तीनों लड़कियों का लोकेशन मिला, जिसके बाद पुलिस की टीम ने नागपुर से तीनों को पकड़ा है, जानकारी के मुताबिक 2 युवती राजनांदगांव शहर की और एक छुईखदान की रहने वाली है। पुलिस की टीम तीनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है।