स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की टीम पहुंची स्कूल, जांच शुरू

Threat to blow up the school with a bomb, police team reached the school, investigation started

सारंगढ़ 26 जुलाई 2024। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। सारंगढ़ जिले में स्कूल को मिली धमकी के बाद शिक्षक भी दहशत में है। दरअसल यहां के एक स्कूल के खिड़की में घुसकर कुछ अज्ञात आरोपियों ने ब्लैकबोर्ड में धमकी लिखी हैं। ब्लैकबोर्ड में आरोपियों ने आने वाले 15 अगस्त तक इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

वहीं इस बाद की जानकारी मिलते ही इस स्कूल के प्रधान पाठक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।प्रधान पाठक के शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस आरोपियों ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं इस बाद की जानकारी मिलते ही इस स्कूल के प्रधान पाठक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

सूत्रों के मुताबिक इन आरोपियों ने 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि इस आरोपियों के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है, कि कहीं ये शरारत है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है।