केंद्र सरकार और पोस्ट ऑफिस के द्वारा देश की महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को सिर्फ 2 सालों की सेविंग पर अच्छा खासा ब्याज मिल रहा है। दरअसल हम महिला सम्मान बचत पत्र की बात कर रहे हैं। सरकार की इस स्कीम का लाभ 10 साल से ऊपर की महिलाएं उठा सकती है।
महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम की मैच्योरिटी 2 साल की होती है और इसमें 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में लाभार्थी को एक साल में 1 हजार रुपये और मैक्जिमम 2 लाख रुपये तक जमा कर सकता है। इसके बाद मैच्योरिटी पर 2 लाख से ज्यादा की रकम मिलती है। वहीं नाबालिग का खाता ओपन करने के लिए अभिभावक के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
इसके साथ में जरुरत के हिसाब से इस स्कीम में जमाकर्ता अपने पैसे बीच में भी निकाल सकता है। लेकिन शर्त के मुताबिक उनको 1 साल की अवधि पूरी होने पर पैसे निकालने होंगे। जिस पर जमाकर्ता को बिना किसी चार्ज के अपनी जमा राशि का 40 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं। वहीं बाकी की रकम मैच्योरिटी पूरी होने के बाद जमाकर्ता को मिल जाती है। आकस्मिक मौत होने पर जमाकर्ता के पूरे पैसे उसके परिवार को दिए जाते हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ती है जरुरत
इस स्कीम का लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलता है। इसमें हर महिला एक से ज्यादा खाता ओपन कर सकती है। लेकिन एक खाता ओपन करने के 3 महीने के बाद ही अपना दूसरा खाता खोल सकती है। इस स्कीम का खाता ओपन करने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, फोन नंबर से पास के पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं।