शिव मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

Thieves stole the donation box of Shiv temple

चोर आम घरों में हाथ साफ करने के बाद अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहें है

कोरबा/दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली क्षेत्र में एनटीपीसी गेट के सामने स्थित शिव मंदिर दक्षिण हनुमान मंदिर में बार-बार चाेरी की घटना हो रहा है गुरुवार रात्रि चोरों ने शिव मंदिर को निशाना बनाया। जहां सामने का ताला तोड़कर रकम से भरी तीन दानपेटी का ताला तोड़के पैसा चोरों ने पार कर दिया है।

शुक्रवार सुबह मंदिर पुजारी अन्य दिनों की तरह मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर पहुंचने पर वहां की तीन दानपेटी का भी ताला टूटी हुई थी पुजारी ने स्थानीय लोगों को चोरी की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दर्री पुलिस को सूचना दी गई। दर्री पुलिस की टीम के नेतृत्व में जांच-पड़ताल कर रही है।

मंदिर पुजारी  के मुताबिक दानपेटी में तीन से चार माह के दौरान श्रद्धालुओं से दान में मिली रकम जमा थी। जिसे निकाला नहीं गया अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग तीन से चार हजार के बीच रुपए दानपेटी में रहे होंगे।