रायपुर 13 सितम्बर 2023 : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार घाटे भरी बारिश होने की सम्भावना है विभाग ने आगामी 3 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में काई स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने शाम सात बजे से येलो अलर्ट जारी किया है. इन विभाग के लिए जारी हुआ अलर्ट रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.